Saturday, November 23, 2019

गौ-तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव

गौ-तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव, घंटों बनाया बंधक, कई थानों की फोर्स ने छुड़ाया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत Updated Fri, 25 Oct 2019 01:15 AM IST


हमले में घायल पुलिसकर्मी - फोटो : अमर उजाला

बागपत जिले के बरनावा गांव में गौ-तस्करी के मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया और बंधक बना लिया। कई थानों की पुलिस ने आकर उन्हें छुड़ाया।


गोकशी के एक मामले में बरनावा निवासी सलमान व फरमान फरार चल रहे थे। उन्हें पकड़ने के लिए एसआई मदन सिंह, सत्तार अली, हेड कांस्टेबल गजेंद्र, कांस्टेबल राजीव तेवतिया, सूरज कुमार, प्रेमवीर सिंह ने बुधवार रात गांव में दबिश दी। आरोपियों और उनके परिवार की महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया और बंधक बना लिया।

सूचना पर कई थानों की पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों पर बल प्रयोग करते हुए पुलिसकर्मियों को छुड़ा लिया। तीन आरोपियों सलमान, फरमान, फिरोज पुत्रगण अयूब को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं घायल हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजीव तेवतिया को सीएचसी बिनौली लाया गया। यहां से कांस्टेबल राजीव तेवतिया को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। गुरुवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें

https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/


मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट-पथराव, पांच घायल

No comments:

Post a Comment