Saturday, November 23, 2019

गौबर धूपबत्ती बनाने का फार्मूला


गौबर धूपबत्ती बनाने का फार्मूला

गौबर पाउडर 1kg
गुगुल 50 ग्राम
लोबान 50 ग्राम
राल 100 ग्राम
नागरमोथा 50 ग्राम
जटामांसी 50 ग्राम
छोटी कपूर कचरी 50 ग्राम
छड़ छड़ीला 50 ग्राम
अगर 50 ग्राम
तगर 50 ग्राम
लाल चन्दन 50 ग्राम
तिल तेल 100 ग्राम
गौमाता का घी 100 ग्राम
[20/11, 5:01 pm] राजपाल भारत: गुगुल को पानी मे भिगो ले 1 दिन पहले बसकी सबका पाउडर बनाकर रख लें ।
अब 100 ग्राम गुड़ की चाशनी व 100 ग्राम चावल को पकाकर उसका पेस्ट व सबको मिक्स करके गूंध लेंवे ओर अपने मनपसंद के आकार की धूपबत्ती बनाएं ।
ये बहुत ही बढ़िया धूपबत्ती होती है जो  जहाँ पर आप लगाते हैं
आपके उस पूरे मकान कमरे  में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ा देती है
दूसरा इससे मक्खी व मच्छर भी कम आते हैं ।
ये घर मे निगेटिव उर्जा को खत्म करती है और पोजटिव ऊर्जा को बढ़ाती है ।
अस्थमा व ब्रेन हैमरेज के रोगी को बहुत लाभ करती है ।
इससे नींद बहुत बढ़िया आती है ।
बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ाती है ।
जबकि बाजार की बनी हुई अगरबत्तियां कॉर्बन डाई ऑक्साइड छोड़ती है ,इससे मष्तिक रोग जैसे माइग्रेन मिर्गी ब्रेन हेमरेज  चिड़चिड़ापन  व फेफड़ो के रोग जैसे दमा व अस्थमा को करती है ।
आप गौमाता के गौबर की धूपबत्ती बनाएं और घर घर मे इसको पहुंचाएं जिससे लोंगो को गौमाता का महत्व पता चलेगा ।
कुछ नही समझ आये तो आप मेरे नम्बर 9729129129 पर पूछ सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment