गोधन ही असली धन है
( आभार Capitalism, Communism and Cowism, A New Economics for 21st
Century By Dr Sahadev Daas from ISKCON )
जो हम जेब में लेकर चलते है वो धन नही है, वो कागज़ ही है उससे बढ़कर नहीं। पहले जितने भी पैसे होते थे उसका सोना बैंक के पास होता था , लेकिन अब ऐसा नहीं है , GOLD BACKING नहीं है।
दूसरा अगर किसी छोटे से इलाके के 1000 -1500 लोग बैंक में चले जाये और बैंक से अपना पैसा निकाले तो बैंक हमें पैसा नहीं दे सकता , क्योकि बैंक ने पैसा लोन / ऋण के रूप में आगे दे दिया है। अब तो स्थिति ये हो गयी है की 1000 - 1500 लोग अगर इंटरनेट बैंकिंग से अपना पैसा निकले तो बैंक तुरंत फेल हो सकता है , क्योकि उसके पास उतना पैसा ही नहीं है।
आपने देखा होगा की जब कोई बैंक फेल होता है तो अपना हीं पैसा निकालने के लिए लोगो की लाइन लग जाती है बैंक में।
इसीलिए हमारे पूर्वज गोधन को ही असली धन मानते थे, और उनका काम भी गाय से ही होता था।
गोमाता की कृपा से भारत ही एक ऐसा देश है जहा सोने का सिक्का चलता था। अमेरिका इंग्लैंड आदि विकसित देश भी सोने का सिक्का नहीं चला सकते।
आज की बैंकिंग प्रणाली पर कुछ विशिषट लोगो के उद्धरण --
“Human society needs only
sufficient grain and sufficient cows to solve its economic problems. All other
things but these two are artificial necessities created by man to kill his
valuable life at the human level and waste his time in things which are not
needed.”
~By ISKCON Founder Srila
Prabhupada (Srimad Bhagavatam 3.2.29)
अपनी आर्थिक समस्याओं को हल करने के लिए मानव समाज को केवल पर्याप्त अनाज और पर्याप्त गायों की जरूरत है। इन दोनों के अलावा अन्य सभी चीजों कृत्रिम आवश्यकताएं है जो अमूल्य जीवन नस्ट करने के लिए और अपना समय अनावश्यक चीजो में बर्बाद करने के लिए मानव ने बनाई है। [ श्रीला प्रभुपाद ( इस्कॉन संस्थापक ) , श्रीमद भागवतम 3.2.29 ]
“It is well enough that people of the nation do
not understand our banking and monetary system, for if they did, I
believe there would be a revolution before tomorrow morning.” – Henry Ford
यह अच्छा है की राष्ट्र के लोग बैंकिंग और आर्थिक व्यवस्था को नहीं जानते नहीं तो मै समझता हू की कल सुबह से पहले ही क्रान्ति आ जाएगी -- हेनरी फोर्ड
The United States have
developed a new weapon that destroys people but it leaves buildings
standing. It's called the stock market." —Jay Leno
अमेरिका ने एक ऐसा हथियार बनाया है जो लोगो को खत्म कर देता है पर ऊची खड़ी इमारतों को कोई नुक्सान नहीं पहुँचाता , उस हथियार का नाम है शेयर बाजार - जे लीनो
There are 10^11 stars
in the galaxy. That used to be a huge number. But it’s only a hundred
billion.It’s less than the national deficit! We used to call them
astronomical numbers. Now we should call them economical numbers.~Richard
Feynman (1918 - 1988)
आकाशगंगा में 10 ^ 11 सितारे हैं। यह पहले एक बहुत बड़ी संख्या होती थी। पर यह केवल 100 अरब है। यह राष्ट्रीय घाटे से भी कम है। हम इन्हे खगोलीय संख्या ( Astronomical numbers ) कहते थे , पर अब हमें उन्हें अर्थशास्त्रीय
संख्या कहना चाहिए। - र्इशरद फेय्न्मन (1918-1988 )
Bank failures are
caused by depositors who don't deposit enough money to cover losses incurred by
the management” ~Dan Quayle (American 44th US Vice President)
बैंक विफलताओं का कारण यही है की जमाकर्ता इतना प्रयाप्त धन बैंक में नहीं जमा करते जो प्रबंधन द्वारा किये गए घाटे को पूरा कर सके। - डेन केले ( अमेरिका के 44 वे उप राष्ट्रपति )
“What is the crime of
robbing a bank compared with the crime of founding one.” ~ Earl Warren
एक बैंक को लूटने का अपराध उतना ही है जितना की बैंक को स्थापित करने का। - अर्ल वारेन
It’s morally wrong to
allow a sucker to keep his money. ~ WC Fields
यह नैतिक रूप से गलत है की जिस आदमी को आसानी से ठगा जा सकता हो वो अपने पैसे अपने पास रखे। - डब्ल्यू सी फ़ील्ड्स
When a person with
money meets a person with experience,the person with the experience winds up
with the money and the person with the money winds up with the experience. ~ Harvey MacKay
जब एक पैसे वाला व्यक्ति अनुभवशील व्यक्ति से मिलता है तो अनुभवशील व्यक्ति सारे पैसे ले जाता है और पैसे वाला व्यक्ति को एक अच्छा अनुभव हो जाता है। - हार्वे मकाय
I finally know what
distinguishes man from other beasts: financial worries. — Jules
Renard
आखिरकार मुझे पता चल गया है की आदमी और जानवर्मे क्या अंतर है - वो है वित्तीय चिंताए ( पैसे की चिंन्ता ) - जूल्स रेनर्ड
When a man spends his
own money to buy something for himself, he is very careful about how much he
spends and how he spends it.
When a man spends his
own money to buy something for someone else, he is still very careful about how
much he spends, but somewhat less what he spends it on.
When a man spends
someone else’s money to buy something for himself, he is very careful about
what he buys, but doesn’t care at all how much he spends.
And when a man spends
someone else’s money on someone else, he doesn’t care how much he spends or
what he spends it on. And that’s government for you.
~Milton Friedman
जब एक आदमी अपना पैसा अपने ऊपर खर्चता है तो वह बहुत ध्यान रखता है की वो कितना खर्च और कैसे खर्च कर रहा है।
जब आदमी अपने पैसे से दूसरे के लिए कोई चीज खरीदता है तो भी बहुत ध्यान रखता है की वो कितना खर्च कर रहा है, पर किस चीज पर वो खर्च कर रहा है उस पर वो थोड़ा कम ध्यान देता है .
जब आदमी किसी दूसरे का पैसा अपने ऊपर खर्चता है तो ध्यान रखता है की क्या खरीद रहा है , पर इस बात पर ध्यान नहीं रखता की खर्च कितना कर रहा है।
पर जब आदमी किसी और का पैसा किसी और पर खर्चता है तो वह यह नहीं ध्यान रखता की वो कितना खर्च कर रहा है और किस चीज पर कर रहा है , और यही तुम्हारी सरकार तुम्हारे लिए करती है -- मिल्टन फ्रीडमैन
When you or I write a
check there must be sufficient funds in our account to cover that check,
but when the Federal Reserve writes a check, it is creating money.— Boston
Federal Reserve Bank
जब हम एक चेक बनाते है तो हमारे खाते में उसके लिए पर्याप्त पैसे होने चाहिए , पर लेकिन फेडरल रिजर्व ( अमेरिका की केंद्रीय बैंकिंग प्रणाली ) जब चेक बनाता है तो वो पैसा बनाता है। - बोस्टन फेडरल रिजर्व बैंक
The modern Banking
system manufactures money out of nothing.The process is perhaps the most
astounding piece of sleight of hand that was ever invented. Banks can in
fact inflate, mint and unmint the modern ledger-entry currency.~L. L. B.
Angus The business
आधुनिक बैंकिंग प्रणाली बिना किसी चीज के पैसा बना देती है .ये प्रक्रिया एक बहुत चकित करने वाला बड़ा छलबल है, जिसके बराबर आजतक कोई छल नहीं हुआ है । बैंक खाता प्रविष्टि मुद्रा
( पैसे ) को महंगा और सस्ता कर सकते है। - L. L. B. Angus The business
Pages of American
newspapers should not read like a scandal sheet." George W. Bush
(1946–), US former president Referring to a series of
high-profile accounting scandals.
अमेरिकी अखबारों के पन्ने एक घोटाले की किताब जैसे नहीं लगने चाहिए। - जॉर्ज बुश (1946-), हाई-प्रोफाइल लेखांकन घोटालों की एक श्रृंखला का जिक्र करते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति।
"All one great
big lie." Bernard Madoff, US former fund manager and
former governor of NASDAQ, Confessing that his $50 billion
investment fund was a total fraud.
Source: Quoted in the
Independent (London) (December 16, 2008)
सभी एक बहुत बड़ा झूठ हैं। "बर्नार्ड मैडॉफ, अमेरिका के भूतपूर्व फंड मैनेजर और नास्डैक ( NASDAQ , अमेरिका का शेयर बाजार ) के भूतपूर्व गवर्नर यह कबूल करते हुए की उनका 50 अरब डॉलर का निवेश कोश एक धोखाधड़ी था . स्रोत - इंडिपेंडेंट समाचार पत्र लंदन ( 16 दिसंबर 2008 )
कबीरा सो धन संचिये जो आगे का होय ,
शीश उठाये गठरी जात न देखा कोय।
इसलिए गोधन ही असली धन है जो इस लोक में भी काम आएगा , और दूसरे लोक भी काम आएगा।
No comments:
Post a Comment