वेदों ने गाया है तुझको, पुराणों में सजाया है तुझको ,
कृष्ण ने नंगे पैर चराया है तुझको,
राम ने रावण के आतंक से बचाया है तुझको, दिलीप ने प्राणों से भी अधिक चाहा है तुझको!
और कलयुग के दुष्टों ने कितना सताया है तुझको,
बांधकर रस्सी से गाड़ी में चढ़ाया है तुझको, क़त्ल खानों में उल्टा लटकाया है तुझको,
उबलते पानी से जलाया है तुझको !
जिसे कृष्ण सीने से लगाते थे,,
बंसी की धुन पर चराते थे
उन्ही कृष्ण भक्तों ने सड़कों पर निकाला है तुझको ,,
जिसे जीवन भर दूध पिलाया तूने ,
आज उन्हें दुष्टों ने रक्त से नहलाया है तुझको!
आंसू की हर बूंद तेरी रक्त बन कर बह गई ।
राधे रानी की प्यारी गैया टुकड़ों में कटकर रह गई।।।
यह कैसा राष्ट्र है मेरा जहां के नेता बीफ खाते हैं ।
गाय के नाम पर वोट लेते हैं, और गाय को ही कटवाते हैं।!
नेताओं ने मेरे देश को बर्बाद कर दिया,
जिस देश में गाय के अपमान पर मृत्यु दंड का विधान था।
उसी देश में नेताओं ने बूचड़खाना का लाइसेंस जारी कर दिया!
रामकृष्ण के राज्य में जिसे रोज पूजा जाता था
उसी देश में राम की दुलारी को काटकर डिब्बों में पैक कर दिया!
लगे हैं राम मंदिर को बनाने मोदी जी ,
मंदिर भी बन जाएगा मूर्त भी सज जाएगी ,
अब तो यह विचारों मोदी जी
राम की दुलारी गैया कैसे बच पाएगी?
#गौहत्या_बंद_करो_सरकार
#गौमाता_राष्ट्रमाता
No comments:
Post a Comment