Sunday, February 21, 2021

72वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

 *72वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं* 


भारत की आजादी की लड़ाई गाय से शुरू हुई जब क्रांतिकारी मंगल पांडे ने गाय की चर्बी की गोलियों को मुह में लेने से मना किया. भारतीय *वसुधैव कुटुम्ब* (सारा विश्व एक परिवार) में विश्वास करते है, *फिर क्या कारण था कि उन्होंने अंग्रेजो को भारत से बाहर निकाला* - कारण था गौहत्या,अंग्रेज गौहत्या को बढ़ावा देते थे.


जब आखिरी गवर्नर जनरल *माउंटबैटन ने गांधीजी से पूछा कि आजाद भारत मे वो पहले क्या काम करेंगे तो गांधी जी ने कहा था गौहत्या बन्दी.* 


स्वतंत्रता सेनानियों के कुछ उद्धरण -


 *मुझे मारदो पर गाय को छोड़ दो -लोकमान्य तिलक* 


 *भारतीय संविधान का पहला खंड गोहत्या निषेध पर होना चाहिए - मदन मोहन मालवीय* 


 *गौ रक्षा भारत का सनातन धर्म है - डॉ राजेन्द्र प्रसाद, भारत के प्रथम राष्ट्रपति*


गाय को पूजने वाला भारत आज विश्व का सबसे बड़ा गौमांस निर्यातक बन गया है और आजादी के 72 सालों में गौहत्या बंदी नही हुई है .


आओ स्वतंत्रता सेनानियों के गौरक्षा ,गौसेवा के सपने को साकार करे और किसी न किसी रूप में गौसेवा का प्रण ले और भारतवर्ष में गौहत्या बंदी की सरकार से मांग करे!!


 *#गौमाता_राष्ट्रमाता*

*#गौहत्या_बन्द_करो_सरकार*

No comments:

Post a Comment