Tuesday, December 25, 2018

एक किसान का सरकार को सुझाव

एक किसान का सरकार को सुझाव

गौभक्त कान सिंह जी राजास्थान के सबसे बड़े किसानों में से एक है । कानसिंह जी सीकर में जोर की ढाणी में गौ आधारित  खेती , ऋषि कृषि का सफल अभ्यास करते है  ,जहा विदेशी पर्यटक भी आते है । कान सिंह जी के अनुसार किसान को बचाने के लिए 3 काम करे सरकार-

1. यूरिया dap बंद करके उसकी सब्सिडी का पैसा किसानों के एकाउंट में डलवा दे ( 10 से 20 हजार प्रति किसान हर साल) ,

2. गोचर भूमि की मालिक गौमाता को बना दे

3. दूध की किम्मत फैट से नही बल्कि उसकी गुणवत्ता से करदे सरकार ।

इन 3 नियमो का पालन करने से सरकार किसानों का लाभ कर सकती है । जिस दिन किसान गौ माता को अपने घर ले आएगा , जो 33 कोटि देवताओ को निवास है  ,उस दिन किसान का उद्धार हो जाएगा । गौमाता का गोवर सूक्ष्म जीवाणुओ को कई गुना बढ़ता है, जो पोधो को खुराक देते है । एक गाय से किसान 30 एकड़ में बिना लागत ( जीरो बजट फार्मिंग, ऋषि कृषि) सेे बम्पर खेती कर सकता । इससे किसानों का पैसा ( यूरिया आदि का) विदेश में नही जाएगा  ।


No comments:

Post a Comment