Wednesday, January 1, 2020

मातरः सर्वभूतानां गावः सर्वसुख:

मातरः सर्वभूतानां गावः सर्वसुख:

'गौएँ सभी प्राणियों की माता कहलाती हैं।
वे सभी को सुख देने वाली हैं।'
(महाभारत अनुशाषण पर्व 69.7)

भुक्त्वा तृणानि शुष्कानि पीत्वा तोयं जलाशयात् ।
दुग्धं ददति लोकेभ्यो गावो विश्वस्य मातरः॥
मातरः सर्वभूतानां गावः सर्वसुख:

'गौएँ सभी प्राणियों की माता कहलाती हैं।
वे सभी को सुख देने वाली हैं।'
(महाभारत अनुशाषण पर्व 69.7)


1 comment:

  1. मूर्ख, अपराधियों की नहीं, सभी प्राणियों की माता कहलाती है।

    ReplyDelete