Wednesday, January 26, 2022

अब गाय के गोबर से तैयार होगी बिजली

 *अब गाय के गोबर से तैयार होगी बिजली, एक गाय के गोबर से पूरे साल जगमग होंगे 3 घर* 


https://awesomegyan.co/electricity-produce-by-cow-dung/

Electricity produce by cow dung – भारत में गाय के गोबर (Cow dung) को कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें उबले यानी कंडे बनाने से लेकर गोबर को खाद के रूप में खेतों में डालना शामिल है। इसके अलावा गाय के गोबर का इस्तेमाल बायोगैस, गोबर गैस और दिए आदि बनाने के लिए भी किया जाता है।


लेकिन क्या आपने कभी गाय के गोबर से बिजली बनाने (Electricity produce by cow dung) के बारे में सोचा है, अगर नहीं… तो आज इस प्रक्रिया के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। गाय के गोबर से तैयार बिजली से न सिर्फ बिल में कमी आएगी, बल्कि कई गाँव और कस्बे भी रोशन हो जाएंगे।

No comments:

Post a Comment